सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद 22 जनवरी को आ रहा है वह शुभ दिन: प्रदीप नवानी  

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पिंजौर,20 अक्टूबर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश भर में उत्सव का माहौल है, इस बीच अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश ब्रह्मर्षि अश्रम, विराट नगर मन्दिर में पहुंचे। आश्रम के विद्यार्थियों और उपस्थित मोहित,कुलदीप,हरजोत सहित अन्य लोगों ने पूजित अक्षत कलश पर पुष्प वर्षा की और आशीर्वाद लेकर व पूजन कर अक्षत कलश को मन्दिर में स्थापित किया।

उत्सव मनाकर आयोजन के सहभागी बने

रथ यात्रा के संयोजक प्रदीप नवानी ने बताया कि सैकड़ों वर्षों की कठिन तपस्या के बाद 22 जनवरी को वह शुभ दिन आ रहा है जब भगवान राम अपने मन्दिर में विराजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में राम मंदिर के लिए खुशी की लहर है। हर गाँव एवं हर नगर में रथ का भव्य स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब करोड़ों हिंदुओं के आस्था का प्रतीक राम मंदिर लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। कई वर्षों चले संघर्ष के बाद वर्तमान पीढ़ी इस पल की साक्षी बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी से आग्रह है कि 22 जनवरी को घर-घर दीप जलाकर, उत्सव मनाकर इस पुनीत आयोजन के सहभागी बने।