बद्रीनाथ धाम : फूलों की वर्षा और सेना के बैंड की धुन के साथ खुले कपाट

अगले 6 महीनों तक श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान बद्री विशाल के दर्शन (फोटो क्रेडिट ANI )

नवराज टाइम्स नेटवर्क
चमोली/देहरादून, 27 अप्रैल। उत्तराखंड में गंगोत्री,यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के बाद आज सुबह जय बद्री विशाल के जयघोष के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इसके साथ ही अब चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खुल चुकी है। श्रद्धालु अब अगले 6 महीनों तक बद्री विशाल के दर्शन कर सकेंगे। बद्रीनाथ धाम में आज पहली पूजा और पहली आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की कि गई है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह मंत्र उच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ सुबह 7:10 बजे उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खाले दिए गए। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई और सेना के बैंड की धुन बजाई गई। भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम में मौजूद थे और जैसे ही धाम के कपाट खुले तो भगवान के दर्शनों के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था।


ये होती है प्रक्रिया
भगवान बद्री विशाल के कपाट 6 महिने के लिए बंद रहते हैं और 6 महीने के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाते हैं। आज 6 महिने पूरे के बाद धाम के कपाट खोले गए। लेकिन कपाट खोलने से पहले धाम के पुजारियों के साथ साथ प्रशासन को कई तैयारियां भी करनी पड़ती हैं। 

One thought on “बद्रीनाथ धाम : फूलों की वर्षा और सेना के बैंड की धुन के साथ खुले कपाट

Comments are closed.