बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया पाठ में भाग

नवराज टाइम्स नेटवर्क  

पिंजौर,(पंचकुला) 13 अगस्त । हरियाणा के पंचकुला जिला के पिंजौर में आज एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

पाठ सीताराम मंदिर पिंजौर में किया गया

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज हनुमान चालीसा का पाठ का भव्य आयोजन किया है। इस आयोजन में पिंजोर से भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बारे में जिला सह संयोजक प्रदीप नवानी ने बताया कि रविवार को बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित व जिला मंत्री प्रदीप राणा के दिशा निर्देशानुसार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सीताराम मंदिर पिंजौर में किया गया।

कार्यकर्ताओं सहित कई सामाजिक लोग मौजूद रहे

मेवात धार्मिक यात्रा के दौरान हिंदू तीर्थ यात्रियों पर हुए सुनियोजित बर्बरता पूर्ण हमले के विषय को समाज के बीच में हनुमान चालीसा के माध्यम से रखा गया द्य इस मौके पर सचिन चंद, ऋषभ रघुवंशी, राहुल मल्होत्रा, सुमित शर्मा, शब्द चंद आयुष,अभिषेक सोनकर,मुकुल केशु जतिन और बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित कई सामाजिक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

भगवान कृष्ण की क्रीडा स्थली और हमेशा से हिंदुओं की तीर्थ स्थली रही है मेवात : विहिप

नूंह हिंसा की दर्दनाक कहानी , यात्रा में शामिल तीर्थ यात्रियों की जुबानी