ऋषिकेश में केदारनाथ के लिए पंजीकरण बंद होने से यात्रियों की संख्या भी घट गई थी
अनिल सती
ऋषिकेश/रुद्रप्रयाग,22 जून। केदारनाथ धाम के लिए ऋषिकेश Rishikesh में पंजीकरण पर लगी रोक प्रसासन ने हटा ली है। इसके साथ ही तीर्थयात्रियों के चेहरे खिल गए हैं। ऋषिकेश में गुरुवार को पंजीकरण काउंटर के सामने तीर्थयात्रियों की लंबी कतार रही।
आपको बताते चलें कि केदार घाटी में खराब मौसम के चलते 29 मई को सरकार ने केदारनाथ धाम Kedarnath Dham के पंजीकरण पर रोक लगा दी थी। ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश Rishikesh आने वाले यात्री मायूस होकर तीन धाम की यात्रा पर रवाना हो रहे थे। ऋषिकेश Rishikesh में केदारनाथ के लिए पंजीकरण बंद होने से यात्रियों की संख्या भी घट गई थी। इस बारे में पंजीकरण केंद्र के प्रबंधक प्रेमअनन्त ने बताया कि 21 जून की शाम से केदारनाथ धाम Kedarnath Dham के लिए फोटो पंजीकरण पर लगी रोक हट गई है।
यह भी पढ़ें
यात्रियों को SDRF ने सुरक्षित निकाला
केदारनाथ Kedarnath मार्ग पर रास्ता भूल कर नदी किनारे फंसे रूक्क के चार यात्रियों को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल दिया। बुधवार मध्य रात्रि चौकी भीमबली द्वारा SDRF को सूचना दी गई कि गरुचट्टी व रामबाड़ा के बीच नदी में कुछ यात्री फंसे हुए है। सूचना मिलते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए रेस्क्यू टीम द्वारा चारों यात्रियों को खोज निकाला गया। चारों यात्री काफी हताश और निराश थे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा के लिए आए थे।
यह भी पढ़ें