यात्रा को ढोल नगाड़ों के साथ और साधु-संतो के आशिर्वाद से किया जाएगा रवाना
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,20 अगस्त। हरियाणा के पंचकूला जिला के पिंजौर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाइट हाउस में बैठक कर 28 अगस्त को होने वाली नल्हड़ महादेव(मेवात) जल अभिषेक यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई l, बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री नवीन, विभाग मंत्री शैलेश शर्मा , जिला संघ संचालक बेअंत परमार (रिटायर ब्रिगेडियर),जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित, स्वामी विश्वामित्र आनंद संरक्षक, जिला मंत्री प्रदीप राणा मौजूद रहे l
यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेवारी
विहिप संरक्षक स्वामी विश्वामित्र आनंद,उपाध्यक्ष सुरेश सेठी ने कहा कि नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर के लिए 31 जुलाई को निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हमले के कारण यात्रा स्थगित हो गई थी। इस बार होने वाली यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से सरकार सुनिश्चित करें l विभाग संगठन मंत्री नवीन ने कहा कि विहिप की तरफ से अधूरी यात्रा को पूरी करने के लिए कहा गया है। 31 अगस्त तक ही सावन मास है। इस यात्रा में पंचकूला जिले के बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों समेत भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु भाग लेंगे l
जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी
जानकारी देते हुए जिला सह संयोजक प्रदीप नवानी और विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने बताया कि नूंह (मेवात) नल्हड़ महादेव तीर्थ यात्रा जो 31 जुलाई को तीर्थ यात्रियों पर हुए हिंसक हमले के कारण अधूरी रह गई थी, ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा विश्व हिंदू परिषद एक बार फिर बड़ी संख्या में पूरी करेगा l इस बार सोमवार 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी l यात्रा को ढोल नगाड़ों के साथ समस्त हिन्दु समाज के सहयोग और साधु-संतो के आशिर्वाद से रवाना किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए
जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित द्वारा घोषणा कर 6 कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए। रेशव रघुवंशी को गौ रक्षा प्रमुख पिंजोर, सुमित शर्मा नगर सुरक्षा प्रमुख पिंजौर, सचिन प्रखंड संयोजक बजरंग दल पिंजौर,विकास प्रखंड संयोजक बजरंग दल कालका,गौतम कुमार प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल कालका,दीपक वर्मा गौसेवा प्रमुख कालका के दायित्व दिए गए l
कार्यकर्ता एवं सामाजिक लोग मौजूद रहे
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, सौरभ भूटानी नगर मंत्री पंचकूला, सुरेंद्र वर्मा प्रखंड अध्यक्ष बरवाला,संदीप गोयल गौ सुरक्षा प्रमुख बरवाला, देवेंद्र कौर प्रांत मातृशक्ति, बलविंदर कौर दुर्गा वाहिनी,नरेश धीमान उपाध्यक्ष,संजय लोहट जिला सह संयोजक बजरंग दल,सुनील सचदेवा,एसपी कोठारी,एसपी गैरोला, सतबीर, श्रीकांत काला, विक्रांत, राजपाल सहित कई कार्यकर्ता एवं सामाजिक लोग मौजूद रहे l