वैवाहिक परिचय सम्मेलन पर हुई चर्चा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,20 मार्च। ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजौर कालका की बैठक भगवान परशुराम भवन पिंजौर में सभा प्रधान शमशेर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें अक्षय तृतीया भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाने व युवक युवती परिचय सम्मेलन मुख्य मुद्दे रहे।
हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा दिन
सभा प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण सभा की बैठक में सभा की चल रही गतिविधियों के अलावा भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का प्रस्ताव पास हुआ। अक्षय तृतीया का दिन हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा दिन है। इसी दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में भगवान परशुराम का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। इसी दिन मां अन्नपूर्णा प्रकट हुई थी। अक्षय तृतीया को ही उत्तराखंड स्थित भगवान केदारनाथ कपाट खोले जाते हैं। इस दिन किया गया दान पुण्य जप तप अक्षय हो जाता है उसका कई गुना अधिक लाभ प्राप्त होता है।
वैवाहिक परिचय सम्मेलन
प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि बैठक में वैवाहिक परिचय सम्मेलन पर चर्चा हुई कि वर्तमान समय में बच्चों की शादी के लिए उचित रिश्ते तय करने में परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा की युवक युवती के लिए उचित रिश्ते नहीं मिल रहे हैं। उचित रिश्ते नहीं मिलने के कारण प्रेम विवाह अंतरजातीय विवाह हो रहे हैं। युवक युवती को योग्य जीवनसाथी या जीवन संगिनी समाज में ही मिल जाए इसके लिए ब्राह्मण सभा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें ब्राह्मण समाज के लोग जुड़े हुए हैं। व्हाट्सएप ग्रुप से युवकों को घर बैठे अच्छे रिश्ते मिल रहे हैं। बैठक में चर्चा के बाद जरूरत अनुसार युवक युवती परिचय सम्मेलन करवाने बारे भी प्रस्ताव पास हुआ।
बैठक में प्रधान शमशेर शर्मा, मोहनलाल, रतन शर्मा, रामबाबू ,सुरेश शर्मा, कर्मपाल, रमेश शर्मा, सुनील धर्मपाल शर्मा, श्याम सुंदर, नीरज, सुशील, प्रेम शर्मा के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।