Chardham Yatra : मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील

इस बार स्थानीय प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा की सुरक्षा के मामले में नहीं लेना चाहता रिस्क

अनिल सत्ती

देहरादून/रुद्रप्रयाग,25 मई। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। क्योंकि उत्तराखंड में लगातार बदलते मौसम के मिजाज के साथ साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों की भी जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें


पल पल बदल रहा मौसम
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी धूप निकल रही है तो कभी आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं। पल पल बदल रहे मौसम के कारण बद्रीनाथ धाम व केदारनाथ धाम सहित चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं भी असमंजस की स्थिति में हैं। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद स्थानीय प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं को सलाह व गाइडलाइन जारी कर रहा है,ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें

केदारनाथ यात्रा प्रभावित
बारिश की वजह के कारण उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है।मौसम विभाग के 26 मई तक के लिए जारी किए गए भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है। यह कदम प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रियों को आगे भेजा जाएगा। क्योंकि प्रशासन इस बार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।
यह भी पढ़ें


20 हजार से ज्यादा यात्री पहुंच रहे हैं
आपको बताते चलें कि अब तक केदारनाथ धाम में करीब 4 लाख 75 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और मौसम खराब होने के बावजूद रोजाना करीब 23 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दे रहा है। रूद्रप्रयाग के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए पुलिस,एसडीआरएफ,यात्रा मैनेजमेंट कमेटी,डीडीआरएफ सहित एनडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं। इसके अलावा यात्रियों को सरकारी गाइड लाइन की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। 



One thought on “Chardham Yatra : मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील

Comments are closed.