संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका, 8 फरवरी। उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान ने श्री काली माता मंदिर कालका में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कालका निशा यादव भी उपस्थित थी।
निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश
इससे पूर्व उपायुक्त ने कालका स्थित एसडीएम कार्यालय में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और नगर परिषद कालका के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि काली माता मंदिर कालका में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई पार्किंग का निर्माण किया जाना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में काली माता मंदिर का दौरा कर पार्किंग के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे ताकि आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।
जाम से भी निजात मिलेगी
उपायुक्त सुशील सारवान ने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग की व्यवस्था के लिए नदी के उपर पुल और पार्किंग स्थल तक अप्रोच रोड बनाने का कार्य शीघ्रताशीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग का निर्माण होने के बाद काली माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा तो होगी, साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी।
इस अवसर पर एसडीएम कालका निशा यादव ,तहसीलदार विवेक गोयल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, एसडीओ सतपाल कादियान, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पहुजा उपस्थित थे।