7वीं विशाल साईं संध्या का 17 सितंबर को धूमधाम से किया जाएगा आयोजन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,14 सितंबर। हरियाणा के पंचकुला जिला के अंतर्गत आने वाले पिंजौर शहर की शिव कॉलोनी स्थित शिरडी साईं मंदिर के संचालक एवं पत्रकार महेश रमोला द्वारा 7वीं विशाल साईं संध्या का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साईं भक्त महेश रमोला ने बताया कि आगामी 17 सितंबर रविवार को होटल क्लासिक रेजिडेंसी में विशाल साईं संध्या का आयोजन किया जाएगा, जोकि सांय 5 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
गुणगान किया जाएगा
उन्होंने बताया कि सांई संध्या में राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से मंडल संचालक रावत सूर्यवंशी, हिमाचल की मशहूर भजन गायिका लक्ष्मी ज्योति एवं मशहूर गायक जतिन सूफी द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया जाएगा । उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि बढ़ चढ़कर इस साईं संध्या में पहुंचे और बाबा के चरणों में नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
उत्सुकता के साथ रहता है इंतजार
आपको बताते चलें की साईं भक्त महेश रमोला द्वारा पिछले करीब 6 वर्षों से लगातार विशाल साइन संध्या का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें शहर के साथ-साथ दूर दराज के क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग बड़े उत्साह के साथ पहुंचते हैं। भक्तों को इस सांई संध्या का साल भर बड़ी उत्सुकता के साथ इंतजार भी रहता है।