राम भक्तों की टोलियों पर पुष्प वर्षा कर बांटी जा रही हैं मिठाइयां

नवराज टाइम्स नेटवर्क  

पिंजौर, 9 जनवरी। शिव शक्ति कालोनी में राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर-घर वितरित किए गए।

इस बारे में मंदिर कमेटी के प्रधान सचिन गुप्ता ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समाज में भारी उत्साह है और राम भक्तों की टोली पर पुष्प वर्षा कर मिठाई बांटी जा रही हैं। इसी कड़ी में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का प्राचीन शिव मंदिर, शिव शक्ति कालोनी में पंडित उमेश द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन के बाद कालोनी में वितरित किए गए।

अपने घरों में दीपक जलाएं

इस पुण्य कार्य में विहिप के विभाग मंत्री शैलेश शर्मा भी शामिल हुए एवं सभी भक्तजनों ने अक्षत, राम मंदिर का चित्र एवं पत्रक वितरित किए और सभी से निवेदन किया कि सोमवार 22 जनवरी के दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के बाल रूप (मूर्ति) की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सभी कालोनी वासी मंदिर में आकर देखे व सभी से आह्वान किया कि सूर्यास्त के बाद सभी अपने घरों में दीपक जलाएं और दिपावली से भी जायदा बढ़कर मनाये।