श्रीमद् भागवत कथा में रोजाना सैकड़ों लोग ले रहे थे भाग
नवराज टाइम्स
पिंजौर,13 मई | पिंजौर की शिव कॉलोनी में खेड़ा मंदिर के नजदीक चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हो गया , कथा के समापन के अवसर पर आज सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आहुतियां डाली |
यह भी देखें
जानकारी के अनुसार श्री लाडलीजू संकीर्तन मंडल कॉलोनी के लोगों के सहयोग से हर वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाता आ रहा है| इसी कड़ी में इस बार 7 मई को श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ था| बात दोपहर 3 से 7 तक चलने वाली भागवत कथा में कथा वाचक रामसखाजू जी महाराज वृंदावन लोगों को कथा का अमृत पान करवा रहे थे|
यह भी पढ़ें
कथा से पूर्व रोजाना सुबह पंडितों द्वारा पूजा अर्चना भी करवाई जा रही थी जिससे सप्ताह भर से कॉलोनी का माहौल भक्ति में बना हुआ था| कथा के समापन पर रोजाना आयोजकों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा था |