महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में बैंड बाजों के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना कर किया नमन

नवराज टाइम्स नेटवर्क     

पंचकूला,13 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में समस्त अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना व नमन कर शोभायात्रा में शामिल हुए। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पैदल चलकर शोभायात्रा में शामिल हुए और उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ नृत्य भी किया।

महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। महाराजा अग्रसेन जयंती के माध्यम से उनके द्वारा दिए गए संदेशों व आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्टूबर से लगातार अग्र समाज द्वारा अलग अलग कार्यक्रम चलाए जा गए।

जान बचाई जा सकती है

उन्होने बताया कि अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में विशाल मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा हजारों लोगों की निःशुल्क जांच व टेस्ट भी किए गए। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 650 लोगों ने रक्तदान किया लोगों द्वारा दान दिए गए रक्त से किसी जरूरतमंद व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी जिला वासियों से महाराजा अग्रसेन के आदर्शो व उनके संदेशों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।

श्रद्धालुओं के साथ नृत्य किया

उन्होने बताया कि पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में एक भव्य कार रैली निकाली गई जिसमें जिले के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया। महाराजा अग्रसेन जयंती के दौरान  महिला एवं बच्चों की रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी कड़ी में आज विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ, शोभायात्रा सेक्टर-7 से शुरू होकर शहर के कई सेक्टरों से होकर सेक्टर-16 के अग्रवाल भवन पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल , बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सुनित सिंगला, बृजलाल गर्ग, अमित जिंदल, जगमोहन गर्ग, कैलाश गुप्ता, कुसुम गुप्ता, सतीश गर्ग, विनीत जैन, सतनारायण गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, सीबी गोयल तथा अग्र समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।