हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सभी वैन ट्राईसिटी में गरीब व जरूरतमंद लोगों को करवायेंगी मुफ्त में खाना मुहैया

नवराज टाइम्स
पंचकूला, 20 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा संचालित तीन भंडारा वैन का नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीनों भंडारा वैनो का मथुरा से आये हुये भागवत भूषण बाल व्यास श्री भगवान मैया जी महाराज व 108 विद्यवान ब्रह्मणों द्वारा भव्य अष्टोत्तर मंत्रोच्चारण कर वैन को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रवाना किया।

यह भी पढ़ें

अब इस ट्रस्ट के पास 9 भंडारा वैन उपलब्ध हो जायेंगी। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) के प्रधान किशोरी लाल बंसल, संरक्षक सतपाल गर्ग, महासचिव सिद्धार्थ गुप्ता, संयुक्त सचिव संजय गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य संदीप गुप्ता, सुभाष छौकरा, अमित जिंदल, मोतीलाल जिंदल, पंडित ओमप्रकाश, शिव कुमार गोयल सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  

 इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से दो भंडारा वैन ट्रस्ट को देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ये तीनों वैन ट्राईसिटी में गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना मुहैया करवायेंगी। श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा काफी समय से ट्राईसिटी में गरीब, जरूरतमंद व पीजीआई, सेक्टर-16 अस्पताल, सेक्टर-32 अस्पताल और पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल के मरीजों के लिये मुुफ्त खाने की व्यवस्था की जा रही है।