भारी बर्फबारी के बीच उमड़ा भक्तों का सैलाब,मौसम विभाग की चेतावनी ( Photo,twitter/@incaryandra)
नवराज टाइम्स नेटवर्क
देहरादून/श्रीनगर,25 अप्रैल। पिछले दिनों अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हुई उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के तहत आज भारी बर्फबारी और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा केदार के कपाट खुल गए। इसके साथ ही भारी ठंड के बीच भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर पूरे विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। बर्फबारी के बीच भक्तों की भीड़ और उनका बाबा के दर्शनों के लिए उत्साह देखते ही बन रहा था। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पहाड पूरी तरह से बर्फ से ढके हुए थे और चांदी जैसी चमक दिखाई दे रही थी।
उधर मौसम को देखते सरकार ने गाइडलाइन जारी कर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैँ। वहीं श्रीनगर में केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों को प्रशासन ने रोक दिया और मौसम साफ होने तक यही रूकने की अपील की। इसके अलावा केदारघाटी में ठहरने की एडवांस बुकिंग करवाने वालों को आगे भेजा जा रहा है।
2 thoughts on “Kedarnath Yatra | हर हर महादेव के उद्घोष के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट”
Comments are closed.