सांवरिया धाम के लिए जयघोष के साथ रवाना हुई निशान पदयात्रा  

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवरिया जी धाम को सांवलिया जी के नाम से भी जाना जाता है

By. अमित कुमार पाराशर
पिचुपाड़ा कला,17 सितम्बर। पिचुपाड़ा कला से रविवार सुबह शाम भक्त मंडल के तत्वाधान में श्याम बाबा के जय घोष के साथ पांचवी विशाल निशान पदयात्रा का शुभारंभ हुआ है। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और लोगों में  इस पदयात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।   

यात्रा शुरू होने से पहले श्याम बाबा की झांकी में ध्वज का विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यात्रा को ठाकुर जी के मंदिर से प्रभु दयाल शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा में श्याम निशान घनश्याम शर्मा के द्वारा उठाया गया और इसके साथ ही जयकारों की आवाज़ गुजरने लगी।

नाचते गाते हुए दिखाई दिए भक्त

यात्रा में बाबा श्याम की विशेष झांकी शामिल की गई थी,  जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। वहीं डीजे पर  चलाए गए भजनों पर श्याम भगत भक्ति भाव से नाचते गाते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर राम अवतार शर्मा, मदन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल खटाना, महेंद्र शर्मा, मनजीत ,पंडित छितरमल  पुजारी सहित अनेक श्याम भक्त मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि सांवरिया जी मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है और इस धाम को सांवलिया जी के नाम से भी जाना जाता है।