बावनद्वासी पर श्री रेणुका जी बाजार ददाहू में निकाली शोभायात्रा

शोभायात्रा के चलते बावन महाराज के जयघोष से गुंज उठा ददाहू

By. हेमंत चौहान

सिरमौर,27सितम्बर। हिमाचल के श्री रेणुका जी में बावन दवासी के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इसके बाद गिरी नदी के पावन संगम में बावन महाराज को विधिवत एवं मंत्र उच्चारण के साथ जलाविहार करवा कर प्रतिमाओं को शाही स्नान करवाया गया।  

शोभायात्रा का भव्य स्वागत

जानकारी के अनुसार बावनद्वासी के अवसर पर मंगलवार को ददाहू में बावन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बावन महाराज की पालकी आकर्षण का केंद्र रही । शोभायात्रा शिव मंदिर ददाहू से प्रारंभ होकर तहसील परिसर, मुख्य बाजार और मार्केट से होते हुए गिरी नदी में पहुंची। जहां गिरीनदी के पावन संगम में बावन महाराज को विधिवत व मंत्रोच्चारण के बीच जलाविहार करवा कर प्रतिमाओं को शाही स्नान करवाया गया। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत वा पूजा अर्चना की।

प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया

उसके पश्चात शोभा यात्रा अप्पर बाजार से होते हुए दोबारा शिव मंदिर पहुंची जहाँ बावन महाराज की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया। बैंड बाजों के बीच निकली गई शोभायात्रा के चलते ददाहू बावन महाराज के जयघोष से गुंज उठा। महिलाएं बावन महाराज का गुणगान व भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा के साथ चल रही थी। इस मौके पर ददाहू पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग, मन्दिर कमेटी के प्रधान नरेश गोयल, महिला मंडल की प्रधान नीलम अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु व मन्दिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखें