पतंजलि योगपीठ में हुआ उपनयन संस्कार कार्यक्रम, हरिद्वार में रक्षाबंधन पर्व की रही धूम

रक्षाबंधन के पर्व पर हरिद्वार पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर महिलाओं के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार, 30 अगस्तर। हरिद्वार में आज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की पहचान रक्षाबंधन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पतंजलि योगपीठ में रक्षाबंधन ओर उपनयन संस्कार कार्यक्रम हुआ। वहीं हरिदवार पुलिस ने रक्षाबंधन के पर्व पर खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है।
पैट्रोल व डीजल के दामों में भी कमी

योगगुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के  हजारों छात्र छात्राओं का उपनयन संस्कार हुआ। साथ ही महिलाओं ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को राखी बांधी। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार द्वारा रसोई के दामों में 200 रुपये कम करने पर कहा कि गैस की अगर पैट्रोल व डीजल के दामों में भी कमी आई तो देश की माँ बहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और अधिक आशीर्वाद देंगी।  

छात्र छात्राओं का उपनयन संस्कार किया

रक्षाबंधन के अवसर पर उन्होंने कहा कि देश शिक्षा, चिकित्सा और आयुर्वेद के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने बताया कि पतंजलि में आज करीब 1600 छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार कराया गया है। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ समानता पर कार्य कर रहा है। आज पतंजलि योगपीठ में हर जाति के छात्र छात्राओं का उपनयन संस्कार किया गया।

पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए
रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर हरिद्वार जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। महिलाओं ने एसएसपी हरिद्वार की कलाई पर राखी बांधकर धन्यवाद किया।

कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए विगत 4 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 66 लाख 48 हजार रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। इसमें से कुछ मोबाईल फोन विभिन्न राज्यो से आये तीर्थ यात्रियों के हैं, जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं। विगत 11 माह में साइबर सेल के द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा है।