रामबाग शिव मंदिर में हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
कालका। यहां रामबाग रोड स्थित शिव मंदिर में आज धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें देश के विभिन्न कोनों से पहुंचे साधु संतों सहित क्षेत्र के लोगों ने बढ चढ कर भाग लिया।

कन्या पूजन किया गया
जानकारी के अनुसार शिव मंदिर में आज महंत कमला गिरी महाराज ने लोगों के सहयोग से गुरु गोपाल गिरी महाराज की बरसी पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर सुबह हवन यज्ञ के बाद कन्या पूजन किया गया और कन्याओं सहित देश के कोने कोने से पहुंचे साधु संतों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन के बाद दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत माई कमला गिरी महाराज ने सभी को अपना आर्शिवाद भी दिया।

यह भी देखें