तीर्थ यात्रियों की मदद कर रहे हैं यात्रा मार्ग में ग्लेशियर प्वाइंटों पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान
अनिल सती
रुद्रप्रयाग,27 मई । श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक कई सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों व ग्लेशियर प्वाइंटों पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान निरंतर यात्रा मार्ग एवं धाम में तैनात रहते हुए विषम कठिन परिस्थितियों में तीर्थ यात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रा मार्ग एवं धाम में गंभीर रूप से बीमार एवं घायल हुए तीर्थ यात्रियों में उक्त टीमों द्वारा अब तक 54 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू करते हुए उनकी जान को बचाया गया है द्य
यह भी पढ़ें
श्रद्धालुओं का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
रुद्रप्रयाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है ,जिसके लिए यात्रा मार्ग से श्री केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 55604 तथा केवल ओपीडी के माध्यम 48434 से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है । उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1500 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।