नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया की जयंती पर नवाब को किया नमन

नारायणगढ़ आहलूवालिया धर्मशाला में किया गया हवन यज्ञ का आयोजन

नंद सिंगला
नारायणगढ़,3 मई। सुल्तान उल कोम नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया की 305 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग निया।
जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ में आहलूवालिया समाज के द्वारा सुल्तान उल कोम नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया की जयंती के अवसर पर आहलूवालिया धर्मशाला में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें सभा के प्रधान मुकेश वालिया,नगर पालिका प्रधान रिंकी वालिया,पूर्व प्रधान अमित वालिया सहित समाज के अन्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया चौक पर नवाब जस्सा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया एक महान पराक्रमी योद्धा थे और उनका जन्म तीन मई 1783 में अहलू गांव में हुआ था। उन्होंने नारायणगढ़ तथा आसपास के क्षेत्र को अपनी रियासत कपूरथला में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को पराक्रमी योद्धा सुल्तान उल कौम नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया एवं अन्य महापुरुषों की जीवनियों से अवगत कराना चाहिए,जिससे बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा होने के साथ साथ वह अच्छा नागरिक बनकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।