Uttarakhand : केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर लगा प्रतिबंध

केदारनाथ मंदिर समिति ने लिया फैसला

अनिल सती

देहरादून ,17 जुलाई।  केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए यह खास खबर है। अब बाबा के भक्त  ना तो केदारनाथ मंदिर में तस्वीरें ले सकेंगे और ना ही मंदिर की वीडियो बना सकेंगे। क्योंकि मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।  


नहीं होंगे वीडियो से बाबा केदार के दर्शन
अभी तक केदारनाथ धाम जाने वाले  भक्त बड़ी श्रद्धा व आस्था के साथ  अपने मोबाइल फोन में  बाबा केदार की फोटो  लेने के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी करते थे। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही  सोशल मीडिया पर  केदारनाथ धाम सहित  चार धाम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो  बड़ी संख्या में शेयर किए जाते थे। ऐसे में अन्य लोग भी अपने घर बैठे बाबा केदार के दर्शन कर लेते थे।   


मंदिर कमेटी ने लिया फैसला
लेकिन अब केदारनाथ धाम में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी बीते दिनों की याद बनकर रह जाएगी। क्योंकि केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।  


महिला ब्लॉगर ने बनाई थी विवादास्पद वीडियो

बताया जा रहा है कि हाल ही में एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर परिसर में विवादास्पद वीडियो तैयार की थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इसके बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का यह कदम उठाया है।     

यह भी पढ़ें

Kedarnath Dham Yatra Updates | ऋषिकेश में केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी रोक हटी, केदारनाथ रास्ते में फंसे चार यात्री

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्रियों को दिए कुछ खास निर्देश

यह भी देखें