आयोजित किए गए धार्मिक कार्यक्रम में लिया लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग
नवराज टाइम्स
पिंजौर,19 मई। आज बीसीडबलियु सुरजपुर के श्री शनेश्चर महादेवी मन्दिर में श्री शनि जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई, इस उपलक्ष में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
मन्दिर के सेवादार शंकर आचार्य ने के अनुसार आज मन्दिर में भगवान के दरबार को विशेष फूलो से सजाया गया। इसी के साथ भगवान की चार पहर की विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमे पहले पहर की पूजा में दोपेहर 12 बजे भगवान शनिदेव का तेल से अभिषेक हुआ। वही 3 बजे दूसरे पहर की पूजा में भगवान का फूलो द्वारा विशेष श्रृंगार हुआ।
उन्होंने बताया की जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राधा माधव संकीर्तन मण्डल द्वारा करीब 5 से 8 बजे तक भजनों का गुणगान किया गया एवम शाम 7 बजे से विशेष खीर पुड़े का भंडारा भगतो में वितरित किया गया। उन्होंने बताया की यह 16वा भंडारा एवम जन्मोत्सव कार्यक्रम था। इस के साथ मन्दिर में शिवरात्रि, धन तेरस, होली, नवरात्रे समेत और भी त्यौहार मनाए जाते हे। इस मौके पर अनिल गुजराल, हरभजन रावत, पन्नी राम, दीपू, बलबीर बिल्ला, वंश, रुद्र, विजय , तोता, राजा सिंह गग्गू, बिल्लू, आदि मौजूद थे।