ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अनमोल खरब ने लहराया जीत का परचम,गवर्नर ने किया सम्मानित

राज्यपाल ने कहा,हरियाणा के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया जीत का परचम

नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,18 जून। पंचकूला के सेक्टर तीन स्थिति ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हरियाणा बैडमिंटन एसो. द्वारा दुसरा अश्वनी मेमोरियल ऑल इंडिया सब -जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

तन्नवी शर्मा को दुसरा स्थान मिला
अश्वनी मेमोरियल ऑल इंडिया सब -जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में देशभर से करीब 2800 खिलाडिय़ों ने भग लिया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाडियों ने अपनी बेहतरिन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर – 17 सिंगल फाइलन मुकाबला अनमोल खरब और तन्नवी शर्मा के बीच खेला गया। अनमोल खरब ने जीत का परचम लहराया और तन्नवी शर्मा को दुसरा स्थान मिला है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खिलाडिय़ों को पुरूस्कार वितरित किए।

यह भी पढें

युवाओं के भविष्य की राह आसान
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 13 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट ज्ञानचन्द गुप्ता के बेटे स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह आसान की जा रही है। युवाओं को नशाखोरी से बचाने के लिए खेल सबसे सशक्त और सकारात्मक माध्यम है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आठ दिवसीय इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे,जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे।

यह भी पढें

खिलाड़ियों ने विश्वस्तर पर देश का प्रचम फहराया
तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलम्पिक-2020 में देश के १२६ प्रतिभागियों में से हरियाणा प्रदेश के ३१ खिलाड़ियों ने भाग लिया। टोक्यो ओलम्पिक 2020 में देश में प्राप्त 7 पदकों में से प्रदेश के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत तथा 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार टोक्यो पैरालम्पिक-2020 में देश के 54 प्रतिभागियों में हरियाणा के 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा देश को प्राप्त 19 पदकों में 2 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य, कुल ६ पदक राज्य के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए ।
यह भी पढें

बैडमिंटन एसोसिएशन की शुरुआत 2006 में हुई
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अश्विनी गुप्ता बैडमिंटन एसोसिएशन एवं जिला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को  स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल बैडमिंटन एसोसिएशन की शुरूआत 2006 में हुई और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का आरंभ 2010 में किया गया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्वभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में देशभर से आये खिलाड़ियों ने लगभग 2780 मैच खेले।

इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उत्कृष्र्ट कार्य करने पर मौमेंटो देकर भी सम्मानित किया। भारतीय बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंघानिया, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, आईटीबीपी के आईजी ईश्वर सिंह दूहन, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता सहित सोसायटी के पदाधिकारी, खिलाड़ी उपस्थित थे।