रोहित शर्मा को नेट प्रैक्टिस करते समय अंगूठे पर लगी चोट
एजेंसी
नई दिल्ली,6 जून। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से एक दिन पहले चोट लगने की खबर सामने आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा को नेट प्रैक्टिस करते समय अंगूठे पर चोट लगी है। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन इसके बाद वे प्रैक्टिस के लिए नहीं गए।
यह भी पढ़ें
मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर
फाइनल मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। हालांकि रोहित ने इस दौरान अपनी चोट को लेकर कोई बात नहीं की। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाना है।
यह भी पढ़ें
सेमीफाइनल से पहले भी लगी थी चोट
आपको बताते चले कि कप्तान रोहित शर्मा इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी चोट लगी थी । इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच से 2 दिन पहले उनकी कलाई पर गेंद लगी थी। रोहित तुरंत कलाई पकड़कर नेट्स से बाहर चले गए। रोहित ने सेमीफाइनल मैच में 27 रन की पारी खेली थी।
One thought on “WTC फाइनल मुकाबला से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल”
Comments are closed.