दिग्विजय ने 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन पर पर 9 देशों के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

विश्व स्तर पर हैंडबॉल खेल को पहचान दिलाई जा रही – दिग्विजय चौटाला

अरुण निशाना
नई दिल्ली, 25 जुलाई। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (HAI) के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने नोएडा में आयोजित 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन पर 9 देशों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया

टीम ने पांचवा स्थान हासिल किया
दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि हैंडबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए नोएडा में 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 देशों भारत, चीन, जापान, साउथ कोरिया, बांग्लादेश, नेपाल, हांगकांग, चाइनीस टाईपाई, कजाकिस्तान के युवा महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को हराकर जापान चैंपियन बना। वहीं भारतीय टीम ने पांचवा स्थान हासिल किया।


खिलाड़ियों को सुविधा दी जा रही है
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाए। ताकि इस खेल में खिलाड़ी आगे बढ़े और देश और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। देश में खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधा मुहैया करवाना और नए खेल स्टेडियमों का निर्माण पर भी HAI पूरा फोकस कर रही है। उन्हेंने कहा कि सरकार की मदद से हैंडबॉल का सिंथेटिक मैदान बनाकर खिलाड़ियों को सुविधा दी जा रही है।

प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर

दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि देश के हैंडबॉल खेल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि इस खेल में खिलाड़ियों को देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर दिया जाएगा। इस अवसर पर इंटरनेशनल हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मिस्टर बदर, HAI के महासचिव जगनमोहन राव, सीईओ डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष तेजराज सिंह, एथलीट कमीशन के चेयरमैन संदीप कोटिया, उपाध्यक्ष सचिन चौधरी मौजूद रहे।