हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम बनी टी20 चौंपियनशिप की विजेता

फाइनल मैच में हरियाणा सिविल सचिवालय ने हरियाणा राज्य भण्डारण निगम को 39 रन से हराकर की जीत हासिल

नवराज टाइम 

पंचकूला, 24 मई- ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पहली हरेडा टी20 चौंपियनशिप लीग-2023  का आयोजन किया गया जिसमें अनेक टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | फाइनल मुकाबले (डे-नाइट) में हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की टीम ने हरियाणा राज्य भण्डारण निगम की टीम को 39 रन से हराकर पहली हरेडा टी20 चौंपियनशिप लीग-2023 में जीत का परचम लहराया है।प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। 

शानदार पारी खेली 

इससे पहले हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। सिविल सचिवालय की ओर से कार्तिक सिरसा ने सबसे अधिक 30 गेंदों पर 40 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने शानदार 4 चौके लगाए। मोहित खरब ने 5 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, वहीं टीम के कप्तान नसीब ने 3 चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 31 रन बना कर टीम को 170 तक पहुंचाया। हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से साहिल, धर्मेन्द्र यादव और दीप ने 2-2 विकेट चटकाए। 

 लक्ष्य का पीछा करते हुए 

 हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की टीम के बल्लेबाज सिविल सचिवालय के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 19.3 ओवरों में 131 रन पर ढेर हो गई। हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से टीम के कप्तान यश रोहिला ने सबसे अधिक 26 गेंदों पर 34 रन बनाए, जबकि धर्मेन्द्र यादव ने 4 चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली पर टीम की हार को न टाल सके। हरियाणा सिविल सचिवालय की ओर से हिमांशू ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए।  

हिमांशु को मैन ऑफ द मैच घोषित  

हरियाणा सिविल सचिवालय के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच और सुनील को बैस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। वहीं हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की टीम के साहिल ने मैन ऑफ द सीरीज और बैस्ट बैटसमैन का खिताब अपने नाम किया।

नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के महानिदेशक एस. नारायणन ने हरियाणा सिविल सचिवालय की विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और विजेता तथा रनर अप टीम के खिलाडियों को आगामी टूर्नामेंट के लिए और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।