India vs Australia  : WTC  फाइनल मुकाबले में हार के बाद  झलका रोहित शर्मा का दर्द

कहां, टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की और मैच के पहले सत्र में बेहतर गेंदबाजी की थी

एजेंसी  

टीम इंडिया  को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC  में दूसरी बार भी खिताब जीतने का सपना तार-तार हो गया । क्योंकि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ बड़ी टीम इंडिया को शिकस्त मिली है । 

यह भी पढ़ें


ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के साथ जीत हासिल की

फाइनल मुकाबले में  हार के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी सामने आया है ।आपको बता दें कि लंदन के द ओवल  स्टेडियम में भारत India और ऑस्ट्रेलिया Australia  के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया Australia  की टीम ने 209 रनों के साथ जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें

टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की थी

फाइनल मुकाबले की हार के बाद  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानो दर्द भी झलका है ।रोहित ने मैच के बाद हार का ठीकरा खराब गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजों के खराब शार्ट सलेक्शन  पर फोड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि तैयारी के लिए 20-25 दिन  होने चाहिए । भारतीय टीम ने IPL के लगभग 1सप्ताह बाद ही WTC का फाइनल मुकाबला खेला है। हार के बाद रोहित ने यह भी कहा कि  टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। मैच के पहले सत्र में बेहतर गेंदबाजी की थी  और बाद में जिस तरह की गेंदबाजी की गई उससे निराशा हाथ लगी। रोहित ने कहा ऑस्ट्रेलियाई Australia  बल्लेबाजों को श्रेय देना  चाहिए ।  

One thought on “India vs Australia  : WTC  फाइनल मुकाबले में हार के बाद  झलका रोहित शर्मा का दर्द

Comments are closed.