हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला में आयोजित प्रथम चरण के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ
By. तरसेम कुमार
पंचकूला,28 नवंबर। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम सेक्टर-3 में 30 नवंबर तक पंचकूला में आयोजित होने वाले प्रथम चरण के राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारंभ किया। पंचकूला में आयोजित खेल महाकुम्भ में प्रदेश के सभी जिलों से 2100 खिलाड़ी भाग लें रहे है।
गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा
खेल महाकुंभ में कुल 24 खेल शामिल किए गए है, जिसमें से वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बाक्सिंग, बैडमिंटन और हॉकी के मुकाबले पंचकूला में खेले जाएंगे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने विभिन्न जिलों की टीमों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली और राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का प्रथम चरण 28 नवंबर से 30 नवंबर तक पंचकूला में होगा, जबकि दूसरा चरण 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा।
हरियाणा देश में खेलों का हब बनकर उभरा
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में खेलों का हब बनकर उभरा है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के बाद पंचकूला ने अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। इन खेलों में देशभर से लगभग 8 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि ताउ देव लाल खेल परिसर में बने क्रिकेट स्टेडियम को 2 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा हैं ताकि यहां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित किये जा सके।
जीवन में अनुशासन की भावना
खेलों से जहां मन और शरीर स्वस्थ रहता है वहीं जीवन में अनुशासन की भावना भी आती है
उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला में नशा मुक्त अभियान शुरू किया है, जिसके तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाने के साथ साथ खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। खेलों से जहां मन और शरीर स्वस्थ रहता है वहीं जीवन में अनुशासन की भावना भी आती है।
पंचकूला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी
उन्होंने कहा कि पंचकूला में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन किया गया है, जो पिछले कई वर्षों से जिला में बैडमिंटन, बाॅलीवाल, क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित करती आ रही है। इसी चरण में सोसायटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2 व 3 दिसंबर को बरवाला खंड के गांव नग्गल में कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 टीमें भाग लेंगी।
इस मौके पर खेल विभाग की उपनिदेशक सतविंद्र गिल और राकेश पांडे, जिला खेल अधिकारी पंचकूला नीलकमल, जिला खेल अधिकारी पानीपत संतोष धीमान, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जगदीश भगत सिंह, खिलाड़ी और कोच उपस्थित थे।