पंचकूला बनेगा बैडमिंटन के महाकुंभ का साक्षी, देश भर से लगभग 2500 खिलाड़ी लेंगे भाग

विधानसभा अध्यक्ष ने यौनेक्स सनराईज़ सैकिंड अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जुनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

नन्द सिंगला
पंचकूला, 24 मई- पंचकूला जिलावासियों को लिए यह गौरव की बात है कि जल्द ही पंचकूला बैडमिंटन के महाकुंभ का साक्षी बनने जा रहा है। पंचकूला के सेक्टर तीन में स्थित ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम में आगामी 11 से 18 जून तक योनेक्स सनराइज सैकिंड अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट अंडर -15 व अंडर 17 का आयोजन किया जाएगा,जिसके लिए इन दिनों तैयारियां चल रही हैं।


चेयरमैन ने की बैठक
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने  बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक की अध्यक्षता की और टूर्नामेंट की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। इससे पूर्व बैठक में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अंबाला लोकसभा सांसद स्वर्गीय रतन लाल कटारिया और स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के सदस्य  डी के राणा की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।

60 तकनीकी ऑफिशियल्स तैनात
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि ताउ देवी खेल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित होने वाली इस बैडमिंटन प्रतियोगिता मे देश भर से लगभग 2500 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट को सुचारू रूप से आयोजित करवाने के लिए 60 तकनीकी ऑफिशियल्स तैनात रहेंगे।


जीरकपुर के 8 कोर्टस स्टैंडबाय
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों-क्वालीफाइंग राउंड और मेन ड्रॉ, में आयोजित की जाएगी। क्वालीफाइंग राउंड के मैच 11 से 14 जून और मेन ड्रॉ के मैच 15 से 18 जून तक आयोजित किए जाएंगे।  प्रतियोगिता के दौरान मैच ताउ देवी लाल स्पोर्ट्स कंपलैक्स के मल्टीपर्पज हॉल में स्थापित 15 कोर्टस पर खेले जाएंगे। इसके अलावा ए.एम. बैडमिंटन एकैडमी जीरकपुर के 8 कोर्टस स्टैंडबाय के रूप में रखे गए हैं,जोकि आवश्यकता पड़ने पर क्वालीफाइंग राउंडस के मैचों के लिए प्रयोग किए जाएंगे।


लड़कियों ने भी प्रतिभा का लोहा मनवाया  
उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट के साथ-साथ युवाओं में बैडमिंटन के खेल के प्रति रूझान बढ रहा है और इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि स्पौटस प्रमोशन सोसायटी द्वारा समय-समय पर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि खिलाड़ियों को खेलने का एक उपयुक्त मंच प्राप्त हो सके। आज बैडमिंटन में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और विभिन्न प्रतियोगिताओं को जीत कर देश  , प्रदेश का नाम रोशन किया है।


गतिविधियों पर जानकारी दी
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के पैटर्न बाल किशन सिंगला, टूर्नामेंट के ज्वाइंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जतिंदर महाजन, डीपी सिंघल, बीबी सिंघल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, संजीव सचदेवा, कर्नल राज परमार, सीता राम, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा सहित स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रेजिडेंट डीपी सोनी ने वर्ष 2022-23 में सोसायटी द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट, क्रिकेट टूर्नामेंट, ब्लड डोनेशन कैंप तथा अन्य गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।