राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भारांपुर में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
नन्द सिंगला
रायपुररानी , 18 अप्रैल- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भारांपुर में आयोजित दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह सांगवान, नोडल अधिकारी, अम्बाला जोन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर रेनू बाला-अधीक्षक (सेवानिवृत), प्रवीन भारद्वाज-प्रेसिडेंट, भारत विकास परिषद, शहजादपुर व नवनीत कौर-सरपंच, भारांपुर भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सांगवान ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से दुनियाभर में पहचान और जीवन भर की उपलब्धि मिलती है। उन्होंने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि वे बड़े भाग्यशाली हैं जो उन्हें तकनीकी शिक्षा अपने ही स्थानीय क्षेत्र में मिल रही है। इस मौके पर सेवानिवृत अधीक्षक रेनू बाला ने सभी छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में खेलों को जरूर अपनाना चाहिए।
संस्थान में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लिया। टेबल टेनिस में आर0 एंड ए0सी0 व्यवसाय के राजेश ने प्रथम, वायरमैन के दीपक ने द्वितीय व आर0 एंड ए0सी0 व्यवसाय के भूषण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में साहिल-मशीनिस्ट ने प्रथम, राजीव-टरनर ने द्वितीय व गौतम-इलेक्ट्रीशियन ने तृतीय, जेवलीन थ्रो में राजीव ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय व निखिल ने तृतीय, बैडमिंटन में अभिषेक ने प्रथम व राजेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कब्बडी में साहिल, ईशान्त, विकास, अरुण निखिल, यश, अंकुश ने प्रथम व जतिन, साहिल, युवराज, हैपी, तुषार, दलीप व अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान की छात्राओं में टेबल टेनिस में बोहती-कोपा ने प्रथम, बोहती ने द्वितीय व प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में कोपा व्यवसाय की रेनू ने प्रथम, सलोनी ने द्वितीय व कशिश ने तृतीय स्थान, जेवलीन थ्रो में महक ने प्रथम, नीलम ने द्वितीय व नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम में महक व नीलम ने प्रथम तथा मेहक व अंजली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह सांगवान, नोडल अधिकारी, अम्बाला जोन ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें आर्शीवाद दिया। इस मौके पर संस्थान मुखिया विनोद सिंह शेखावत ने मुख्यातिथि भूपेन्द्र सिंह सांगवान, नोडल अधिकारी, अम्बाला जोन, प्रवीन भारद्वाज-प्रेसिडेंट, भारत विकास परिषद, शहजादपुर व रेनू बाला का संस्थान में पहुंचने पर उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर अंजू, महेशचन्द्र, राकेश कुमार, शैली, मीनाक्षी बाली, निर्मल सिंह, सुरेश कुमार, अंजू बाला व अन्य सभी स्टॉफ सदस्य थे।