कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया
एजेंसी
नई दिल्ली 16 मई,। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए के लिए यह अच्छी खबर है कि कंपनी ने व्हाट्सएप में नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके निजी चैट को लॉक करने की अनुमति देता है।
इस फीचर में एक खास बात है कि वॉट्सऐप लॉक किए गए चैट्स के नोटिफिकेशन्स को भी ऑटोमैटिकली हाइड कर देता है। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सभी ग्लोबल यूजर्स तक यह आने वाले दिनों में पहुंच जाएगा।
कंपनी ने व्हाट्सएप के इस फीचर को चैट लॉक नाम दिया है और इसकी मदद से यूजर अपनी प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स को लॉक कर सकते हैं। फीचर को इनेबल करने के बाद लॉक की गई चैट आर्काइव के ऊपर ‘लॉक्ड चैट’ नाम के फोल्डर में शिफ्ट हो जाएंगी। इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ऐक्सेस किया जा सकता है।
ऐसे करने के बाद वॉट्सऐप कन्वर्सेशन लॉक हो जाएगा और चैट ऐक्सेस करने के लिए आपको अपनी होम स्क्रीन को नीचे ड्रैग करना होगा।
3 thoughts on “व्हाट्सएप में आया चैट लॉक फीचर, अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी निजी चैट”
Comments are closed.