अगली बार हिसार की धरती पर करवाया जाएगा फलाइंग का बड़ा इवेंट
नन्द सिंगला
पिंजौर : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पिंजौर में आयोजित एरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बैस्ट फलाइंग करने वाले 13 मॉडलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रूड़ी से आग्रह किया कि ऐसे शो हरियाणा की धरती पर हर साल करवाए जाएं ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर में आयोजित इस शो में हमें थोड़ा सा समय कम मिला है। अगली बार इस शो को कई गुना बड़ा करके आयोजित करवाएंगे और बड़े-बड़े राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पायलटों व संस्थाओं को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। अगली बार हिसार की धरती पर यह इवेंट करवाने की हमारी योजना है।
इस एरो माडलिंग शो में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले माडलर्स ने एंटोनोव कारगो, टेल ड्रैगर, ट्रबो जेट इंजन से संचालित फाईटर जेट के माडलस द्वारा विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। इन माडलर्स में उमेश मोर, दोषू विवंडी, उद्यन , विक्रम गोलना, डा. विक्रम आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पद्मश्री शीतल महाजन के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने 13 वर्षीय युवा ग्लाईडर माज अंसारी को भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाई और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री चौटाला ने उनके पिता जकी अंसारी की मेहनत की भी सराहना की जिनकी बदौलत ही उनका बेटा आगे भी बड़े मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा।
उप मुख्यमंत्री ने हरबीर सोनी, हरशील माने, अभि मजूमदार, डॉ.विक्रम शर्मा, अंकुर गुप्ता, राजू चौधरी, विवेक बाली, संदीप जैन, जमाल अहमद को उनकी एक्सीलेंट फलाइंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस एयरो माडलिंग शो का संयोजन कैप्टन आशुतोष शेखर , फलाइंग लाईन मोनिटरिंग जमाल अहमद ,विक्रम बाली और ग्रुप कैप्टन अरविंद बडोनी ने किया। इस अवसर पर एरो क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।