साइबर क्राइम से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को दिए टिप्स
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका,2 मई | समाजसेवी एवं आप नेता रंजीत उप्पल द्वारा चलाए गए साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत सेपियंट स्कूल में साइबरक्राइम जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसमें साइबर शो गर्ल एवं विश्व रिकार्ड धारक कामाक्षी शर्मा ने स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया| इस दौरान कामाक्षी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार जागरूकता के द्वारा साइबर ब्लैकमलिंग, साइबर फ्रॉड, साइबर हैकिंग से बचा जा सकता है। कामाक्षी शर्मा ने बच्चों को सोशल मीडिया साइट्स के जरिए आने वाले लुभावने संदेशों से बचने के लिए जागरूक किया। कामाक्षी शर्मा ने बच्चों को इस तरह की जानकारी दी, जिससे भविष्य में वह किसी भी किस्म के साइबर क्राइम के जाल से बच सकते हैं।
कामाक्षी शर्मा ने बताया कि किसी भी लिंक को बिना जानकारी के डाउनलोड ना करें एवं ऑनलाइन गेमिंग में भी अपनी जानकारियां सांझा करने से बचें। किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कभी भी ऑनलाइन गेम ना खेलें।
साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के संयोजक समाजसेवी एवं आप नेता रंजीत उप्पल ने कहा कि स्कूली बच्चे एवं युवा साइबर फ्रॉड एवं साइबर ब्लैक मेलिंग का शिकार हो रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने स्कूलों में जागरूकता शिविर लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से बच्चों को इस जागरूकता अभियान से फायदा मिलेगा और भविष्य में किसी भी प्रकार के फ्रॉड या साइबर क्राइम के जाल में फंसने से बच पाएंगे। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, प्रिंसिपल पूजा ठाकुर ने साइबर जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए कामाक्षी शर्मा और समाजसेवी रंजीत उत्पल की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
यह भी देखें
यह भी पढ़ें
One thought on “साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत सेपियंट स्कूल में सेमिनार का आयोजन”
Comments are closed.