अगले महीने क्रिएटर्स पर पड़ सकता है इसका कोई असर
एजेंसी
नई दिल्ली,28 मई। यह खबर यूट्यूब यूजर्स के लिए बेहद खास व जरूरी है। क्योंकि यूटयूब जल्द ही अपने प्लेटफार्म से एक बडा फीचर हटाने का रहा है। यूजर्स पर इसका असर क्या पड़ेगा यह बात तो आने वाले दिनों में ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।
अगले महीने हटेगा स्टोरी
यूट्यूब वर्ष 2005 में लांच हुए था। इसके बाद कम ही समय में यह देश दुनिया में लोकप्रिय हो गया। यूटयूब भी समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर व सुविधाएं उपलब्ध करवाता रहा है। लेकिन अब यूटयूब अपने प्लेटफार्म से एक फीचर हटाने की भी तैयारी कर रहा है। यूट्यूब अब अगले महीने अपने प्लेटफार्म से यूटयूब स्टोरी फीचर बंद कर देगा। यह फीचर कुछ दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के स्टोरीज वाले प्लेटफार्म से इंस्पायर है।
यह भी पढ़ें
तलाशने पडेंगे तरीके
वैसे तो यूट्यूब स्टोरी का फीचर का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स नहीं करते थे,जिससे यह भी माना जा रहा है कि यूटयूब ने इसे ज्यादा प्रमोट नहीं किया था। यूटयूब ने वर्ष 2017 में इस फीचर को लांच किया था। इस फीचर को कुछ ही क्रिएटर्स लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं,जिन्हें कंटेंट शेयर करने के तरीके तलाशने पडेंगे। यूट्यूब की स्टोरी भी इंस्टाग्राम की तर्ज पर कुछ टाइम के बाद डिसअपियर हो जाएगी।
कम्युनिटी पोस्ट और शॉर्ट्स
यूट्यूब अपने यूजर्स को शॉर्ट्स और कम्युनिटी पोस्ट के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। कम्युनिटी पोस्ट टेक्स्ट -बेस्ड अपडेट है । क्रिएटर्स अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।