‘‘मेजर योर ब्लड प्रेशर, कंट्रोल इट, लिव लाँग’’ की थीम के साथ मनाया विश्व उच्च रक्तचाप दिवस
नन्द सिंगला
पंचकूला, 17 मई- ‘‘मेजर योर ब्लड प्रेशर, कंट्रोल इट, लिव लाँग ’ की थीम के साथ पंचकूला में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। यह दिन उच्च उक्तचाप के बारे में जागरूकता बढाने के लिए मनाया जाता है। उच्च रक्तचाप दुनिया भर में मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है।
यह भी पढ़ें
पंचकूला के सिविल अस्पताल में उच्च रक्तचाप पर केन्द्रित गैर-संचारी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन पंचकूला डॉक्टर मुक्ता कुमार ने रक्तचाप की निगरानी और उपचार के महत्व पर जोर दिया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मोनिका कौरा ने उच्च रक्तचाप और इसके जोखिम कारकों जैसे उम्र, मोटापा, धूम्रपान, शराब का सेवन, तनाव और पारिवारिक इतिहास पर भी बात की।
यह भी पढ़ें
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों, पोषण विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट ने उच्च रक्तचाप और जीवनशैली में बदलाव, जैसे कि स्वस्थ भोजन, शारीरिक गतिविधि, वनज पबंधन और तनाव में कमी के माध्यम से उच्च रक्तचाप की रोकथाम पर संदेश दिया।
One thought on “उच्च रक्तचाप दुनिया भर में मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक ”
Comments are closed.