मौसम ने किया मैंगो मेला का मजा किरकिरा, बारिश के बीच पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड की शानदार प्रस्तुती

आम मेले के दुसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,आम की किस्में देखकर हुए हैरान

नवराज टाइम्स नेटवर्क,

पिंजौर (पंचकूला),8 जुलाई। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में आयोजित 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आज कार्यक्रम में हिमाचल के पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई।

टूरिस्ट का मजा हुआ किरकिरा

पिंजौर गार्डन में सात मई को शुरू हुआ मैंगो मेला का आज दूसरा दिन बारिश ने खराब कर दिया। सुबह से हो रही बारिश ने टूरिस्ट का मजा किरकिरा कर दिया। क्योंकि खराब मौसम के कारण वीकेंड पर भी टूरिस्ट चाहते हुए मेला देखने नहीं पहुंचे। ऐसे में मेला में आए विभिन्न राज्यों के कलाकार भी इधर उधर कोनों में बैठे हुए टूरिस्ट का रास्ता देखते रहे। 


आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन

विधान सभा अध्यक्ष ने मेले का दौरा किया। आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा आम का स्वाद चखा। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए  कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

500 किस्में देश भर से प्रदर्शित की गई

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि आम फलों  का राजा है। लोगों का मेले के प्रति उत्साह देखते हुए इस साल तीन दिन का आम मेला उत्सव मनाया जा रहा है। इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 500 किस्में देश भर से प्रदर्शित की गई हैं। मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है।

यह भी पढ़ें

कृषि मंत्री ने फलों के राजा आम का स्वाद चखते हुए पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले का किया शुभारंभ

मौसम की मार : पंचकूला में मुख्यमंत्री का राहगीरी कार्यक्रम रद्द, देशभक्ति की अलख जगाने के लिए तैयार था पंचकूला

यह भी देखें