हरियाणा के 21 जिलों से लगभग 209 जूनियर्स व 40 अध्यापिकायें प्रशिक्षण शिविर में लें रही हैं भाग
By. नन्द सिंगला/ कुलदीप सिंह
नारायणगढ़/हरिद्वार,4नवंबर। भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर प्रशिक्षण शिविर (लड़कियों) 3 नवंबर से 8 नवंबर तक श्री नंगली बेला आश्रम, भूपतवाला हरिद्वार मे किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा के 21 जिलों के अम्बाला, चरखी दादरी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुगाम, हिसार, जीन्द, झज्जर, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, नारनौल, मेवात, पचंकूला, पलवल, पानीपत, रोहतक, रेवाडी, सोनीपत, सिरसा, यमुनानगर से लगभग 209 जूनियर्स व 40 अध्यापिकाऐं भाग लें रही है।
स्वभाव से ही संवेदनशील होती हैं
शिविर का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष ने फीता काटकर और रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डयुनॉट, स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। उन्होंने कहा कि बेटियां ईश्वर की मानवता को अनुपम भेंट है और मैं देश की बेटियों में अपना प्रतिरूप देखती हॅू। रेडक्रॉस के सिद्धांतों से एक मानवता बेटियों में संस्कार के रूप में होती है। वे स्वभाव से ही संवेदनशील होती हैं। इसी कारण माता-पिता, सास-ससुर की सेवा कर पाती है। सेवा के इसी भाव को विस्तार देकर हमें उसे वैश्विक स्तर तक लेकर जाना है।
महिलाओं को सम्मान
शिविर निदेशक रामाशीष मंडल ने मुख्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। संयुक्त शिविर निदेशक, विनीत गाबा ने राज्य स्तरीय जूनियर प्रशिक्षण शिविर मे आये हुए मुख्य अतिथि एवं सभी काउन्सलर्स का आभार प्रकट किया। रिसोर्स पर्सन नरेन्द्र जिन्दल ने कहा कि महिलाओं की जनसंख्या में देश की आधी आबादी है। लेकिन राष्ट्र के विकास में उनका योगदान आधे से बहुत अधिक है। हमारी सनातन संस्कृति में प्राचीन समय से ही महिलाओं को सम्मान दिया जाता रहा है।
इस अवसर पर विनीत गाबा, संयुक्त शिविर निदेशक, राजकुमार परेवा, ओमप्रकाश गांधी, डॉ० पंकज गौड़, कृष्ण कक्कड़, अंजू शर्मा, अंजू कुमारी, विनय चौधरी, संदीप शर्मा, कुमारी सुदेष, रचना कुमारी, कृष्णा देवी, सोनिया, रेखा रानी, दयावंती, सनेह लता चौहान, संतोष आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।