dangerous airports : दुनिया के पांच सबसे ज्यादा खतरनाक एंव रोमांचक एयरपोर्ट्,जहां थम जाती हैं यात्रियों की सांसे

दुनिया के खतरनाक एयरपोर्ट्स की लिस्ट में भारत का एयरपोर्ट भी है शामिल ।pic. pixabay

नवराज टाइम्स नेटवर्क

देश और दुनिया में जल,थल और वायु क्षेत्र में अनेक ऐसी रौमांचक चीजें,अनुभव वगेरहा ऐसे हैं,जिन पर चर्चा करना,जानकारी जुटाना तो अच्छा लगता ही है लेकिन अगर  किसी अदभूत एंव खतरनाक जगह आदि की सैर करने,यात्रा करने का मौका मिल जाए तो वह खुबसुरत पल जिंदगी में स्वीट् यादें बनकर रह जाती हैं। जैसे कभी किसी ने ऐसे खतरनाक रास्ते पर ट्रेन,कार व बस के द्वारा, हवाई यात्रा और समुद्री यात्रा के ऐसे खतरनाक लेकिन आनंद की अनुभूति महसूस करने वाले अनुभव मिलते हैं,जो जिंदगी भर याद रहते हैं। कुछ पल के लिए इतना जरूर होता है कि ऐसी डेंजर्स यात्रा व जगहों की सैर के दौरान मानों सांसे थम सी जाती हैं और एक पल न दिलों की धडक़नें बढ़ा देते हैं,जो अगले पल व्यक्ति को विशेष आनंद की अनुभूति भी महसूस करता है।

ऐसे ही किस्सों एंव कहानियों के बीच आज हम बात कर रहे हैं देश व विदेशों में बने ऐसे डेंजर्स एयरपोर्ट्स की,जहां से उडान भरना और लैंडिंग करने के समय यात्रियों की सांसे कुछ पल के लिए मानों थम सी जाती हैं। ऐसे एयरपोर्ट्स पर ज्यादा अनुभवी एंव उच्च योगयता वाले पायलट्स को ही फलाइट ऑपरेट करने के लिए लगाया जाता है। क्योंकि पहाड़ों में उंचाई वाली चोटीयों पर खतरनाक जगह तथा समुंद्र के बेहद नजदीक बने एयरपोर्ट से उडान भरना और लैंडिग करवाना किसी चुनौती से कम साबित नहीं होता है।

टॉप 5 डेंजर्स एयरपोर्ट्स

वैसे तो दुनिभर में खतरनाक माने जाने वाले एयरपोट्स की संख्या कुछ कम नहीं है। लेकिन हम भारत सहित पांच ऐसे एयरपोटर््स की आपको सैर करवाने जा रहे हैं,जहां विमान का उडान भरना व लैंडिंग करना खतरों से खाली नहीं होता है।

सबसे पहले बात करते हैं भारत के लक्ष्यद्वीप एयरपोर्ट का ,जोकि बेहद ही खूबसुरत हैं और यहां की यात्रा भी रोमांचकारी है। यहां देश व दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं और एंज्वाय करते हैं। दिखने में एयरपोर्ट बहुत ही खुबसुरत हैं,लेकिन विमान का उडान भरना व लैङ्क्षडग करना उतना ही जोखिम भरा है। यह एयरपोर्ट समुंद्र के बीच बना हुआ है,जिससे विमान के उडान भरने व लैंडिग के समय नजारा बहुत ही रोमांचक होता है।

स्कॉटलैंड का बर्रा एयरपोर्ट भी दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से एक गिना जाता है। यह स्कॉटलैंड में बर्रा द्ववीप के उत्तरी सिरे पर स्थित है। इस एयरपोर्ट की सबसे खतरनाक बात यह है कि यहां रनवे के रूप में समुद्र तट का प्रयोग करना पड़ता है,जिससे यात्रियों की सांसे थम सी जाती हैँ। समुद्र में ज्वार भाटा आने पर एयरपोर्ट पानी में डूब जाता है।

इसी तरह मालदीव का माले एयरपोर्ट दुनिया का अनौखा एयरपोर्ट माना जाता है जो अलकतरा से बना है तथा इसकी समुद्र तट से उंचाई केवल दो मीटर है। इस एयरपोर्ट पर भी विमान की उडान भरना व लैंडिग करवाना बेहद मुश्किल है। क्योंकि पायलट की एक चूक विमान में समुद्र में डूबा सकती है। यहां से यात्रियों को स्पीडबोट्स के साथ बाहर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।

फ्रांस का कौरशेवल एयरपोर्ट 537 मीटर के साथ दुनिया के सबसे छोटे रनवे में से एक के लिए जाना जाता है। कौरशेवल एयरपोर्ट पहाड़ों के बीच स्थित है। इन पहाड़ों को नेविगेट करने के अलावा, विमान को धीमा करने के लिए पायलटों को विमान को तेज कोणों पर भी उतारना पड़ता है। कौरशेवल एयरपोर्ट उन लोगों के लिए है जो आल्प्स में स्कीइंग करना चाहते हैं।

नेपाल के लुकला एयरपोर्ट का नजारा भी बडा दिलकश और रोमांच से भरा हुआ है। लुकला को सिर्फ नेपाल ही नहीं,बल्कि दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है। इस रनवे के आसपास 600 मीटर गहरी खाई है। लुकला एयरपोर्ट को तेंजिंग हिलेरी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।बेहद खतरनाक होने के कारण यह काफी फेमस एयरपोर्ट भी है। यह एयरपोर्ट माउंट एवरेस्ट के सबसे ज्यादा पास स्थित हैं।लेकिन मौसम खराब होने, बादल लगने या बहुत ज्यादा हवा चलने पर सुरक्षा के मद्देनजर इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है और सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया जाता है।

यह था नवराज टाइम्स का जोखिम के साथ साथ रोमाचंक एंव सुहाना हवाई सफर। इस लेख के बारे में अपनी राय कमेंटस के द्वारा जरूर दें और इसे शेयर भी जरूर करें,ताकि आपके दोस्त आदि भी इस रोचक जानकारी का आनंद उठा सके।