विधायक नैना चौटाला ने दादरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाया जनता दरबार

गुडाना गांव का कर्ज चक्रवर्धी ब्याज सहित लौटाने का काम करूंगी : नैना चौटाला

नवराज टाइम्स नेटवर्क

चरखी दादरी/बाढड़ा, 18 अप्रैल: मंगलवार को दादरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने जनता दरबार लगाया और समस्याओं की सुनवाई करते हुए विधायक नैना चौटाला ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के आदेश दिए। विधायक नैना चौटाला द्वारा लगाए गए जनता दरबार में बाढड़ा हल्का सहित पूरे जिलेभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जनता दरबार से पहले विधायक नैना चौटाला ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बाढड़ा हल्के के विकास संबंधी अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समय बंद तरीके से लंबित कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए।

बाक्स:

दादरी और बाढड़ा मंडी पहुंच व्यवस्था का लिया जायजा

विधायक नैना सिंह चौटाला ने दादरी अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों व आढ़तियों की समस्याओं की सुनवाई की। किसानों ने विधायक नैना चौटाला को बताया कि सरसों खरीद में कुछ परेशानियां का सामना आढ़तियों के साथ-साथ किसानों को भी करनी पड़ रही है। किसानों ने बताया की पिछले दिन में हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि के कारण सरसों की गुणवत्ता में कुछ कमी आई है। जिस कारण खरीद एजेंसी द्वारा सरसों खरीदने में कुछ नियमों का हवाला देकर सरसों नहीं खरीद रही हैं। किसानों की परेशानी को समझते हुए विधायक नैना चौटाला ने मौके पर ही जिला उपायुक्त को फोन कर दिशा निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करें।  

गांव का कर्ज चक्रवर्धी ब्याज सहित लौटाने का करूंगी काम

बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव गुडाना में ग्रामीण सभा को संबोधित किया।  ग्रामीणों ने गांव के विकास संबंधी एक मांग पत्र नैना चौटाला को सौंपा। ग्रामीणों द्वारा दिए गए मांग पत्र की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए विधायक नैना सिंह चौहान ने कहा कि गांव गुड़ाना वासियों ने गत चुनाव में जीता कर जो कर्ज उन पर चढ़ाया है, उसे वो चक्रवर्धी ब्याज सहित वापस लौट का काम करेंगी।